फरीदाबाद : नशा बेचने वाली महिलाओं के खिलाफ थाने पहुंचे लोग, दर्ज कराई शिकायत
- Admin Admin
- Mar 16, 2025

फरीदाबाद, 16 मार्च (हि.स.)। फरीदाबाद में राजीव कॉलोनी में खुलेआम नशा बिकने के विरोध में रविवार को बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सेक्टर-58 थाने पहुंचे। उन्होंने गांजा बेचने वाली महिलाओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए जोरदार नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि पुलिस को कई बार शिकायत देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, कॉलोनी में तीन महिलाएं लंबे समय से नशे का कारोबार चला रही हैं। हाल ही में एक महिला का गांजा बेचते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद यह मामला और तूल पकड़ गया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही नीलम देवी ने बताया कि ये महिलाएं रोजाना गुर्जर चौक पर कुर्सी लगाकर खुलेआम गांजा बेचती हैं। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया। नीलम देवी ने कहा, जब भी हम शिकायत करते हैं, पुलिस हमसे ही सबूत मांगती है। वे कहती हैं कि पहले एक किलो गांजा बरामद करवा दो, तभी कार्रवाई होगी। लोगों का कहना है कि इस नशे के कारण कॉलोनी के कई युवा इसकी लत में पड़ चुके हैं, लेकिन पुलिस का रवैया उदासीन बना हुआ है। सेक्टर-58 थाने के सिपाही तोता राम ने कहा कि जिन महिलाओं के खिलाफ शिकायत आई है, उन्हें थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही है। उनके घरों की तलाशी भी ली जा रही है। अगर जांच में नशा बेचने की पुष्टि होती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने आश्वासन दिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से मांग की है कि इलाके में नियमित गश्त बढ़ाई जाए और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए। साथ ही, नशे की लत से प्रभावित युवाओं के लिए पुनर्वास कार्यक्रम भी शुरू किए जाएं, ताकि उन्हें इस जाल से बाहर निकाला जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर