आध्यात्मिक रुचि जीवन और काम पर सकारात्मक प्रभाव डालती हैं : प्रसिद्ध टीवी अदाकारा अपरा मेहता

बीकानेर, 23 नवंबर (हि.स.)। टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में अपनी यादगार भूमिका के लिए प्रसिद्ध अपरा मेहता शनिवार को भैरवाष्टमी के अवसर पर गोकुल सर्किल स्थित शिव शक्ति साधना पीठ पहुंचीं।

पत्रकारों से बातचीत में अपरा ने अपनी आध्यात्मिक रुचियों का जिक्र किया और बताया कि यह उनके जीवन और काम पर सकारात्मक प्रभाव डालती हैं। परिवार और बच्चों को अपनी प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि करियर में सफल होना जरूरी है, लेकिन परिवार से बढ़कर कुछ नहीं। युवाओं को सलाह देते हुए अपरा ने कहा, एक्टिंग करियर में बहुत मेहनत और धैर्य की जरूरत होती है। इसमें सफल होना मुश्किल है। यदि दो साल में सफलता न मिले, तो घर लौट जाना बेहतर है। साथ ही, प्लान बी हमेशा तैयार रखें।

इससे पहले अपरा ने अपने टीवी करियर, संगीत और नृत्य की शिक्षा और लोकप्रिय सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान अपरा मेहता की पुत्री भी साथ थीं। उनका यहां पहुंचने पर प्रदीप, संदीप और अमरदीप ने वेलकम किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर