श्रीनगर.जम्मू राजमार्ग फलों से लदे ट्रकों के लिए पूरी तरह बहाल किया जाएगा. मुख्यमंत्री उमर
- Admin Admin
- Sep 16, 2025
श्रीनगरए 16 सितंबर हिण्स। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को बताया कि फलों से लदे ट्रकों और आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति के लिए जम्मू.श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय सड़कए परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने श्रीनगर.जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग की बहाली की समीक्षा के लिए आज एक बैठक बुलाई।
उन्होंने एनएच.44 पर मौजूदा स्थिति के बीच यात्रियों और किसानों की कठिनाइयों को कम करने के सरकार के संकल्प को भी दोहराया। एक्स पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर माननीय सड़कए परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन ने आज श्रीनगर.जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग की बहाली की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई।
जम्मू.कश्मीर के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बैठक में फलों से लदे ट्रकों की तत्काल आवाजाही और आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति के लिए एनएच.44 को पूरी तरह से बहाल करने के लिए आवश्यक तत्काल कदमों पर विचार.विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री ने यात्रियों और किसानों की कठिनाइयों को कम करने के सरकार के संकल्प को दोहराया।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह



