प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि

जम्मू,, 19 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। जम्मू के इंदिरा गांधी चौक पर आयोजितक कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेषाध्यक्ष तारीक हमीद कर्रा, सभी नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए और सभी ने इंदिरा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर कर्रा ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश को आगे ले जाने के लिए दिन रात काम किया। उन्हानें आज भी इंदिरा द्वारा किए गए कार्यों को याद किया जाता है। इंदिरा गांधी ने अपना पूरा जीवन देश सेवा में दे दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर