शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर बिकवाली का दबाव, उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
- Admin Admin
- Nov 11, 2024
नई दिल्ली, 11 नवंबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार आज शुरुआती कारोबार में निचले स्तर से रिकवरी करता हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार में तेज गिरावट आई, लेकिन थोड़ी ही देर बाद खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने निचले स्तर से रिकवरी शुरू कर दी। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.10 प्रतिशत और निफ्टी 0.11 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, मारुति सुजुकी, ब्रिटानिया और टीसीएस के शेयर 2.54 प्रतिशत से लेकर 1.18 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी और एशियन पेंट्स, बीपीसीएल, ओएनजीसी, नेस्ले और अडाणी पोर्ट्स के शेयर 8.65 प्रतिशत से लेकर 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,377 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 751 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,626 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 12 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 18 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान में और 30 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 187.86 अंक की कमजोरी के साथ 79,298.46 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली के दबाव के कारण थोड़ी देर में ही ये सूचकांक करीब 485 अंक टूट कर 79,001.34 अंक तक गिर गया। इस गिरावट के तुरंत बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने निचले स्तर से रिकवरी शुरू कर दी। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 590 अंक की रिकवरी कर 100 अंक से अधिक की मजबूती के साथ 79,592.18 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। हालांकि इसके बाद एक बार फिर बिकवाली का दबाव बनने की वजह से इस सूचकांक में गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 78.51 अंक की गिरावट के साथ 79,407.81 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 60.95 अंक लुढ़क कर 24,087.25 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक 140 अंक से भी अधिक की कमजोरी के साथ 24,004.60 अंक तक गिर गया। इस जोरदार गिरावट के बाद खरीदारों ने आक्रामक अंदाज में खरीदारी शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आने लगी। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक निचले स्तर से करीब 174 अंक की रिकवरी करके 30.50 अंक की मजबूती के साथ 24,178.70 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। हालांकि इसके बाद एक बार फिर बिकवाली का दबाव बनने की वजह से इस सूचकांक ने दोबारा गोता लगा दिया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 25.95 अंक की गिरावट के साथ 24,122.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 55.47 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,486.32 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 51.15 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,148.20 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक