प्रकृति संरक्षण, पर्यटन और आजीविका के नए आयामों से जुड़ेंगे युवा: ऋतु खंडूडी
- Admin Admin
- Dec 01, 2024
- विधानसभा अध्यक्ष ने पांच दिवसीय प्राकृतिकविद प्रशिक्षण कार्यशाला का किया शुभारंभ - कोटद्वार और आसपास के 40 विद्यार्थियों को दिया जा रहा नेचर गाइड का विशेष प्रशिक्षण
देहरादून/कोटद्वार, 01 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार की विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने रविवार को पनियाली हॉल कोटद्वार में पर्यटन एवं आतिथ्य कौशल परिषद और वीसा (वीआईएसए) की ओर से आयोजित पांच दिवसीय प्राकृतिकविद (नेचुरलिस्ट) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को प्रकृति संरक्षण, पर्यटन और आजीविका के नए आयामों से जोड़ना है।इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से उत्तराखंड के पर्यटन क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर उत्पन्न होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कोटद्वार और आसपास के 40 विद्यार्थियों को नेचर गाइड का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण का महत्व समझाते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल आजीविका के नए अवसर प्रदान करेगा, बल्कि क्षेत्रीय पहचान को भी सशक्त करेगा। उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे पर्यटन के दौरान स्वच्छता बनाए रखें और पर्यटकों को जंगल के महत्व और वन्यजीवों के प्रति जिम्मेदारी का संदेश दें। कार्यक्रम के अंत में ऋतु खण्डूडी भूषण ने प्रशिक्षण ले रहे सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि यह पहल क्षेत्रीय पर्यटन और पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र आन्थवाल, एसडीओ लैंसडाउन मनींद्र कौर, सुखरों मंडल के अध्यक्ष हरि सिंह पुंडीर, पंकज भाटिया, निरूबाला खंतवाल, पूनम खंतवाल, गजेंद्र धस्माना, सीमा शर्मा और रवि बिष्ट आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण