2016 से 2023 तक के अधूरे पीएम और सीएम आवासों पर सख्ती

- 339 लाभार्थियों के घर अब तक नहीं बने, सचिवों पर होगी कार्रवाई

मीरजापुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत अधूरे पड़े आवासों पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिले में 339 लाभार्थियों के आवास निर्माण शुरू न होने पर पंचायतों के 119 सचिवों को नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही, आवास निर्माण में देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और सचिवों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक दिलीप सोनकर ने सभी खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) को आवास निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया है। लापरवाही पर जिम्मेदार अधिकारियों और सचिवों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

अधूरी परियोजनाओं का आंकड़ा

पीएम आवास योजना (2016-2024): 70,856 लाभार्थियों में से 70273 के आवास पूरे, 583 अधूरे।

सीएम आवास योजना (2016-2024): 13,315 लाभार्थियों में से 206 के आवास अधूरे।

कुल मिलाकर 789 आवास अभी अधूरे हैं, जिनमें से 450 निर्माणाधीन हैं।

ब्लॉकों की स्थिति

छानबे ब्लॉक: 22 आवास अधूरे, लाभार्थियों को आरसी जारी।

जमालपुर ब्लॉक: 41 आवास अधूरे, 12 सचिवों को नोटिस।

हलिया ब्लॉक: 15 आवास अधूरे, 4 सचिवों को नोटिस।

लालगंज ब्लॉक: 56 आवास अधूरे, 8 सचिवों का वेतन रोका गया।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर