होली पर शराब पीकर गाड़ी चलाने और स्टंट बाइक चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी -पुलिस
- Admin Admin
- Mar 13, 2025

जम्मू, 13 मार्च (हि.स.)। रंगों के त्योहार होली की पूर्व संध्या पर जम्मू यातायात पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें हुड़दंगियों, शराब पीकर गाड़ी चलाने और खास तौर पर स्टंट बाइक चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है।
यहां जारी एक एडवाइजरी में जम्मू यातायात पुलिस ने कहा कि चूंकि होली जम्मू शहर में भी बड़े उत्साह के साथ मनाई जाएगी और यातायात परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए आम जनता खासकर वाहन चालकों को सूचित किया जाता है कि त्योहार मनाने के लिए कहीं भी गलत पार्किंग और सड़क किनारे पार्किंग की अनुमति नहीं दी जाएगी जिससे अनावश्यक जाम और भीड़भाड़ हो।
पुलिस ने एक एडवाइजरी में कहा कि इसके अलावा सभी वाहन चालकों को सूचित किया गया है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने, तेज गति से गाड़ी चलाने, स्टंट बाइक चलाने, लापरवाही से गाड़ी चलाने, खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने और बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें कहा गया है कि स्टंट बाइकिंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और मोटर चालकों को सूचित किया जाता है कि वे ऐसे स्टंट न करें जो उनके साथ-साथ अन्य लोगों के जीवन को भी खतरे में डालते हों।
इसके अलावा जम्मू शहर में होली उत्सव के आयोजकों को समारोह के दौरान यातायात के सुरक्षित और परेशानी मुक्त आवागमन को बनाए रखने के लिए यातायात नियमों और विनियमों का पालन करने की सलाह दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता