छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र नेताओं ने मुख्यमंत्री को साैंपा ज्ञापन
- Admin Admin
- Nov 24, 2024
नैनीताल, 24 नवंबर (हि.स.)। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल के छात्र नेताओं ने रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में भेंटकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान छात्र नेताओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि चुनावों का लंबे समय से इंतजार कर रहे छात्रों की मेहनत और उम्मीदों को देखते हुए चुनाव की तिथि जल्द घोषित करना आवश्यक है।
छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशी करण सती और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रत्याशी आशीष कबड्वाल ने मुख्यमंत्री से कहा कि छात्र राजनीति केवल चुनाव लड़ने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं में नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने का अवसर है। छात्रों ने इस मुद्दे पर भूख हड़ताल से लेकर आत्मदाह जैसे गंभीर कदम उठाने तक का प्रयास किया है, लेकिन अब तक उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। छात्र नेताओं का मनना है कि विश्वविद्यालय स्तर पर चुनाव लोकतंत्र के त्योहार की तरह होते हैं, और राज्य सरकार द्वारा चुनावों को लेकर विलंब करना छात्रों के अधिकारों का हनन है। उन्होंने मुख्यमंत्री से छात्रों के हित में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की।
छात्र नेताओं ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके ज्ञापन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही छात्र नेताओं के साथ वार्ता कर इस मुद्दे का समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री के इस आश्वासन से संतुष्ट है और उम्मीद करते हैं कि चुनाव की तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी