सीतापुर में आठवीं की छात्रा ने स्कूल के पीछे पेड़ से लटक कर दी जान
- Admin Admin
- Feb 05, 2025
सीतापुर, 05 फरवरी (हि.स.)। जिले के ब्लॉक पिसावां में ग्राम खेरवा के प्राथमिक स्कूल की छात्रा की लाश बुधवार को विद्यालय के पीछे बेर के पेड़ पर लटकी हुई मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पिसवां थाना के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक डीपी मिश्रा ने बताया कि ग्राम सेजकला निवासी सुभाषिनी (15) ग्राम खेरवा के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठवीं की छात्रा थी। बुधवार सुबह उसकी लाश स्कूल के पीछे लगे बेर के पेड़ पर दुपट्टे से फंदे पर लटकी मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की। स्कूल प्रबंधक और परिवार से पूछताछ की जिस पर पता चला है कि छात्रा ने मंगलवार को भी अपनी कक्षा में पंखे से लटककर जान देने की कोशिश की थी। अध्यापकों की नजर में आते ही छात्रा को समझा कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया था। छात्रा ने बुधवार को परिजनों को शौच करने का हवाला देकर स्कूल के पीछे लगे बेर के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। उसने यह कदम क्यों उठाया है, इसको लेकर जांच की जा रही है।
घटना के संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि छात्रा की मौत की खबर मिली है। उसने मंगलवार को भी जान देने का प्रयास किया था। अध्यापकों ने इसके बारे में जानकारी भी मुझे दी थी।
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma