कैथल, 2 फ़रवरी (हि.स.)। एंटीनाकोटिक सेल ने पूंडरी से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 9.54 ग्राम हेरोइन, तोड़ने के लिए कांटा और पारदर्शी शीशी बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार काे बताया कि एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी एसआई सिंह राज की अगुवाई में एएसआई प्रवीन कुमार टीम शाम के समय गश्त दौरान पाई गेट पूंडरी के पास मौजूद थी। पुलिस को जानकारी मिली कि पाई गेट पूंडरी निवासी परीक्षित राज अपने मकान के आस पास नशीला पदार्थ हेरोईन बेचने का काम करता है। जिसके घर पर तुरंत रेड करके उसे हेरोईन सहित काबू किया जा सकता है। पुलिस ने रीडिंग पार्टी का गठन कर परीक्षित के चौबारे पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर मौका पर पहुंचे एईटीओ रोहित कुमार के सामने ली गई तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पारदर्शी पानी में 9.54 ग्राम हीरोइन,एक पोकेट कांटा व 10 छोटी पारदर्शी पन्नी बरामद की गई हैं। पूंडरी थाना के एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि उसके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज