छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर पांच छात्र छात्राएं पानी की टंकी पर चढ़े
- Admin Admin
- Oct 25, 2024
-प्रशासन टंकी से नीचे उतारने में रहा असफल
ऋषिकेश, 25 अक्टूबर (हि. स. )। श्री देव सुमन विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव पर लगी रोक के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है। आज दोपहर करीब 12:00 बजे पांच छात्र पानी की टंकी पर चढ़ गए।
महाविद्यालय परिसर में सुबह के वक्त छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में तालाबंदी कर विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की उसके बाद हरिद्वार मुख्य मार्ग पर सांकेतिक जाम लगा दिया। अपनी मांगों के समर्थन में दोपहर करीब 12:00 बजे मानव रावत, रवि बिष्ट, संजना, राजकुमार सहित पांच लोग टंकी पर चढ़ गए, जिसकी सूचना मिलती प्रशासन के हाथों फूल गए, इस बीच मौके पर पहुंची उप जिलाधिकारी स्मृति परमार ने टंकी पर चढ़े झांसी छात्राओं को समझने का प्रयास किया, परंतु छात्र मानने को तैयार नहीं थे। विश्वविद्यालय के डायरेक्टर प्रोफेसर एम एस रावत ने भी छात्र-छात्राओं को समझने की कोशिश की मगर वह नहीं माने और उन्होंने भी छात्र-छात्राओं से नीचे आने की अपील की, छात्र अपनी मांग पर अड़े हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह