श्रीप्रेम पुस्तकालय ने छात्र-छात्राओं को किया  पुरस्कृत

पूर्वी चंपारण,10 नवंबर (हि.स.)। जिले के सुगौली स्थित श्रीप्रेम पुस्तकालय द्वारा आयोजित तृतीय छात्र प्रतिभा प्रतियोगिता-2024 में चयनित सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण रविवार को सुगौली नंद उच्च विद्यालय में एक समारोह आयोजित कर किया गया। विगत 22 सितम्बर को पुस्तकालय द्वारा तृतीय छात्र प्रतिभा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें चार ग्रुप थे। ग्रुप ए में आश्वी गौरव, बाला, दित्य राज और अतुल राज ने प्रथम, द्वितीय और पुरस्कार प्राप्त किया। जबकि ग्रुप बी में अमन कुमार, प्रज्ञा कुमारी और कुमारी जय श्री ने प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

ग्रुप सी में शिम्पी कुमारी, अनूप कुमार और आर्यन कुमार ने प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। जबकि ग्रुप डी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया कुसुम कुमारी, चुमन कुमार और अतुल कुमार को मिला। वहीं अन्य 18 प्रतिभागियों ने सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता पुस्तकालय के अध्यक्ष दीनबंधु मोदी ने की तथा संचालन सचिव डॉ. पवन कुमार ने किया।

पुस्तकालय के संरक्षक हरिशंकर प्रसाद सर्राफ, कोषाध्यक्ष सागर खंडेलवाल, बिंदा साहनी (गौर,नेपाल), डॉ.सुनील कुमार, डॉ.संत साह, डी के आजाद, प्रदीप सर्राफ, प्रो.के पी भारती, उदय प्रकाश श्रीवास्तव, मधुरेन कुमार, प्रेमलता आदि ने पुरस्कार प्राप्त करने आए प्रतिभागियों को अपने प्रेरक वक्तव्य से प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में पुस्तकालय के उपाध्यक्ष त्रयंबकेश्वर कुमार, संयुक्त सचिव अंकुर चैधरी, नंदकिशोर पांडेय, अमेरिका साह, नुरुल हसन, नुरुलहोदा कुरैशी,

रुस्तम आलम, प्रशांत प्रसाद, विनय कुमार सर्राफ, अमेरिका साह, मृत्युंजय कुमार, अनुराग कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर