हिसार : गुजविप्रौवि के झंकार क्लब ने किया नृत्य कार्यशाला का आयोजन

हिसार, 11 अप्रैल (हि.स.)। यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

विश्वविद्यालय के झंकार क्लब की ओर से एक दिवसीय नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया गया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण

विकास के लिए 10 छात्र क्लबों की स्थापना की गई है, जिनमें से झंकार क्लब नृत्य गतिविधियों

के लिए एक प्रमुख मंच है। इस क्लब का उद्देश्य ‘सीखें (एक-दूसरे से एवं विशेषज्ञों

से), सिखाएं और प्रस्तुत करें’।

कार्यशाला का आयोजन क्लब की फैकल्टी मेंटर डॉ. मनीषा जांगड़ा, सहायक प्रोफेसर,

इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम

में डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. अनिल कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने

विद्यार्थियों को समग्र विकास के लिए ऐसी गतिविधियों में नियमित भाग लेने के लिए प्रेरित

किया।

डॉ. मनीषा जांगड़ा ने बताया कि आयोजन टीम, जिसमें फैकल्टी सदस्य एवं कोर टीम

के विद्यार्थी सदस्य शामिल थे, ने इस कार्यशाला के सफल संचालन हेतु दिन-रात मेहनत की।

उन्होंने टीम की निष्ठा और समर्पण की सराहना की। इस कार्यशाला के लिए 150 विद्यार्थियों

ने पंजीकरण करवाया। प्रतिभागियों ने दो नृत्य शैलियां—भांगड़ा (इवेंट कोऑर्डिनेटर:

ऋतिक शर्मा एवं अनिशा) तथा बॉलीवुड शैली (इवेंट कोऑर्डिनेटर: पारुल एवं सौरभ)—सीखी।

मंच संचालन राजीव ने किया। कार्यशाला में डॉ. विनोद कुमार (फैकल्टी को-मेंटोर), डॉ.

ऋतु बूरा एवं डॉ. विनीता चौहान उपस्थित रहे। कार्यशाला को सफल बनाने में छात्र टीम

सदस्यों—ललित, चेरी, दिव्या,

रितेश, अभिनव, जान्हवी, अपर्णा, गर्वित और निर्मला—का विशेष योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर