हिसार : वाणिज्य विभाग में ‘ई-अकाउंटिंग ऑन टेली’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन

हिसार, 5 अप्रैल (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

के वाणिज्य विभाग में ‘ई-अकाउंटिंग ऑन टेली’ विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। आईईसीएस

कंप्यूटर एजुकेशन के आईटी प्रोफेशनल रजत नागपाल कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ थे। अध्यक्षता

विभागाध्यक्ष डा. निधि तुरान ने की।

विषय विशेषज्ञ रजत नागपाल ने शनिवार काे टेली सॉफ्टवेयर के बारे में प्रतिभागी विद्यार्थियों

को प्रैक्टिकल प्रशिक्षण दिया। उन्होंने प्रतिभागियों को टेली के महत्वपूर्ण फंक्शन्स

व इनके उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने वित्तीय प्रबंधन टूल्स

के बारे प्रैक्टिकल करवाया।

विभागाध्यक्ष डा. निधि तुरान ने बताया कि इस कार्यशाला में विभाग के एमकॉम

के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यशाला के दौरान विषय

विशेषज्ञ द्वारा विद्यार्थियों को टेली सॉफ्टवेयर व वित्तीय प्रबंधन के टूल्स के बारे

में व्यक्तिगत प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं से विद्यार्थियों

का कौशल विकास होता है। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डा. मोनिका, डा. विजेता, डा. अभिषेक

पूनिया, फरहत अख्तर व गौरव मित्तल उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर