तीन माह में 4699 चालकों ने तोड़ा ट्रैफिक नियम, 26 लाख भरा जुर्माना
- Admin Admin
- Apr 07, 2025

धमतरी, 7 अप्रैल (हि.स.)। सड़क दुर्घटना रोकने ट्रैफिक पुलिस लगातार लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पिछले तीन माह के भीतर सड़कों पर 4699 वाहन चालकों ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया, जिससे पुलिस ने 26 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है। इसके बाद भी चालक बाज नहीं आ रहे हैं, जबकि ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, सुगम एवं सुरक्षित यातायात संचालित करने के लिए नियमित रूप से कार्य योजना तैयार कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई कर रही है। वहीं धमतरी पुलिस इंटरसेप्टर वाहन के माध्यम से 1073 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है। ट्रैफिक पुलिस जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग के कोड़ेबोड़ से आलेखुंटा, कोड़ापार कल्ले मोंड़, सांधा चौक कुरूद, संबलपुर क्रासिंग, छाती बस स्टैंड, राजकीय राजमार्ग में कोलियारी मछली पसरा, भोयना वनोपज नाका, मथुराडीह मोड़, सियादेही बांस प्लांट, अन्नपूर्णा राईसमिल समेत शहर में सुमीत बाजार के पास धमतरी, थाना रूद्री के सामने, सेमरा मोड़, सिहाद मोड़, कोलियारी, देमार आदि को खतरनाक सड़क खंड चिन्हांकित किया गया है, जिसमें हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने इंटरसेप्टर वाहन के माध्यम से चालानी कार्रवाई की जा रही है, जिसमें 1073 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है।
ट्रैफिक डीएसपी मोनिका मरावी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के अनुसार आमजन को यातायात नियमों के पालन कराने के उद्देश्य से तेजगति से चलने वाले 88 वाहन चालकों, मालवाहन में यात्री परिवहन करने वाले 188 वाहन चालक, बिना हेलमेट के चलने वाले 203 दोपहिया वाहन चालक पर कार्रवाई की गई है। इसी तरह बिना सीटबेल्ट के 875, नो पार्किंग में 68, प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन चलाने वाले 30 वाहन चालक, बिना लायसेंस के 47 वाहन चालक, रांग साईड वाहन चलाने वाले 203, प्रेशर हार्न 247, मोडिफाईड सायलेंसर में छह वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। वहीं शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 65 वाहन चालकों का इस्तगासा तैयार कर न्यायालय पेश किया गया। इस प्रकार कुल 4699 वाहन चालकों पर कार्रवाई कर 26 लाख 92300 रुपये परिसमन शुल्क वसूल की गई है। वहीं 54 वाहन चालकों का लायसेंस निलंबन के लिए प्रतिवेदन भेजी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा