राकेश टिकैत के बयान पर गन्ना विकास मंत्री का पलटवार, बोले औरंगजेब की जगह कब्र में है

जालाैन, 25 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जालौन में सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में गन्ना विकास मंत्री संजय सिंह गंगवार ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने राकेश टिकैत के बयान पर पलटवार किया, जिसमें टिकैत ने बीजेपी मुख्यालय में औरंगजेब की कब्र रखने की बात कही थी।

बता दें कि, मंगलवार को गन्ना विकास मंत्री जालौन पहुंचे। यहां पर उन्होंने मीडिया से प्रेस वार्ता की। इस दौरान मंत्री गंगवार ने राकेश टिकैत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह उनका निजी बयान हो सकता है, लेकिन औरंगजेब की कब्र कब्रिस्तान में होती है। पार्टी कार्यालय में नहीं। उन्होंने आगे कहा कि औरंगजेब ने देश को लूटने का काम किया है।

इसके अलावा, मंत्री गंगवार ने समाजवादी पार्टी पर भी तंज कसा। कहा कि समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी की ओर अग्रसर है। यह बयान उरई के विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

   

सम्बंधित खबर