सुलतानपुर : युवक की गोली मार कर हत्या

सुलतानपुर, 4 अप्रैल (हि.स.)। कदीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की गुरूवार की रात माेटर साइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी।पुलिस हत्याराें की तलाश में जुट गई है।

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने शुक्रवार काे बताया कि बीती रात कादीपुर कोतवाली अंतर्गत मलिकपुर नोनरा गांव के पास राकेश विश्वकर्मा (28) भोजन करने के बाद टहलने के लिए घर से निकले थे। घर से कुछ दूर पहुंचने पर उन्हें हथियारबंद मोटरसाइकिल सवाराें ने गोली मार दी। परिजन घायल हालत में युवक काे

कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान युवक की माैत हाे गई। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टया यह रंजिश का मामला प्रतीत होता है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता

   

सम्बंधित खबर