श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने हिंदी पखवाड़ा पुरस्कार वितरण समारोह का किया आयोजन 

नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने बुधवार को हिंदी पखवाड़ा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर श्रम एवं रोजगार सचिव सुमिता डावरा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा कि मुख्य अतिथि श्रम एवं रोजगार सचिव सुमिता डावरा की अध्यक्षता में पखवाड़े का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण किया गया। इस आयोजन में श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय में महानिदेशक पी. संगीत कुमार, उप महानिदेशक एवं प्रभारी राजभाषा नागेश कुमार सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

मंत्रालय ने बताया कि सरकारी कार्य में राजभाषा हिंदी के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए मंत्रालय द्वारा दिनांक 14 से 29 सितंबर, 2024 तक हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया। इस अवसर पर मंत्रालय के सभी संबद्ध एवं अधीनस्थ कार्यालयों में कार्मिकों को हिन्दी में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे निबंध लेखन, हिन्दी टिप्पण आलेखन, हिन्दी व्यवहार प्रतियोगिता, राजभाषा अधिनियम/नियम प्रतियोगिता तथा एमटीएस के लिए श्रुति लेखन प्रतियोगिता आदि आयोजित की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

   

सम्बंधित खबर