सुप्रीम कोर्ट की पहलगाम टिप्पणी जम्मू-कश्मीर की स्थिरता में केंद्र के विश्वास की कमी को दर्शाती है- महबूबा
- Admin Admin
- Aug 14, 2025
श्रीनगर, 14 अगस्त (हि.स.)। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने के सवाल पर चर्चा करते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले का ज़िक्र करना इस क्षेत्र की स्थिरता में केंद्र के विश्वास की कमी को दर्शाता है।
एक्स पर साझा किए गए एक बयान में महबूबा ने कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश में बदलने के बाद भी भारत सरकार अपनी पकड़ ढीली करने को तैयार नहीं है।
इसमें कहा गया है कि यह एक गहरे राजनीतिक और मनोवैज्ञानिक गतिरोध को दर्शाता है।
महबूबा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का मुद्दा राज्य के दर्जे या संवैधानिक दर्जे से कहीं आगे तक फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि जब तक नई दिल्ली लोगों की राजनीतिक आकांक्षाओं से नहीं जुड़ती और मूल मुद्दे का सीधा समाधान नहीं करती, तब तक चाहे कितनी भी ताकत लगा दी जाए यह अनिश्चित स्थिति में ही रहेगा।
महबूबा ने केंद्र से पिछली गलतियों को सुधारने और क्षेत्र में स्थायी शांति लाने और सम्मान बहाल करने के लिए बातचीत और सुलह की ईमानदार प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



