
रांची, 13 मार्च (हि.स.)। पूर्व सांसद और झारखंड मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष और भाजपा नेता डॉ सूरज मंडल ने गुरुवार को कोल इंडिया के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पीएम प्रसाद से मुलाकात की। इस दौरान डॉ मंडल ने कोल इंडिया के अध्यक्ष से झारखंड में अवैध कोयला खनन और ढुलाई पर रोक लगाने के लिये प्रभावी कदम उठाने के साथ ही कोयला खनन क्षेत्रों के समन्वित और संतुलित विकास के लिये कोल इंडिया के प्रयासों को बढ़ाने के लिये कहा।
मौके पर डॉ मंडल ने कहा कि कोल इंडिया को अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत अपनी भूमिका का और भी अधिक विस्तार करना चाहिये, क्योंकि कोयला क्षेत्रों में इसकी बेहद जरूरत है।
वरिष्ठ भाजपा नेता के अनुसार प्रसाद ने उन्हें बताया कि श्रमिक और श्रमिक संगठनों के सहयोग से कोल इंडिया और इसकी सभी आनुशंगिक इकाइयां अपने उत्पादन को बढ़ाने के प्रति संकल्पित हैं।
साथ ही न केवल कोयला मजदूरों और अधिकारी बल्कि कोयला खनन क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों को कोल इंडिया अपने परिवार के स्वरूप में ही देखती है जिनका कल्याण उसकी प्राथमिकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak