मुरादाबाद : यूनिवर्सिटी की लापरवाही से हिंदू कॉलेज के 2200 से अधिक परिक्षार्थी फेल
- Admin Admin
- Apr 17, 2025

सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम में को-कॅरिकुलम विषय के अंक हजारों विद्यार्थियों की अंकतालिका पर नहीं चढ़े
मुरादाबाद, 17 अप्रैल (हि.स.)। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के जारी स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम में को-कॅरिकुलम विषय के अंक हजारों विद्यार्थियों की अंकतालिका पर नहीं चढ़े हैं। यूनिवर्सिटी की इस लापरवाही से हिंदू कॉलेज के करीब 2200 से अधिक परिक्षार्थी फेल हो गए हैं। अन्य काॅलेजों में भी यही स्थिति है। कॉलेजों ने सुधार के लिए विद्यार्थियों से अंक तालिकाओं के साथ 18 अप्रैल तक आवेदन मांगे गए हैं, जिससे समस्या का समाधान करवाया जा सके।
तीन अप्रैल से विश्वविद्यालय ने स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम जारी करना शुरू किया था, लेकिन जब विद्यार्थियों ने परिणाम देखा तो वह दंग रह गए। हिंदू कॉलेज के स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 1400, तृतीय सेमेस्टर में 600 और पांचवें सेमेस्टर में 200 विद्यार्थियों के परिणाम में गलतियां हैं। यही स्थिति शहर के अन्य कॉलेजों की है।
हिंदू कॉलेज के परीक्षा प्रभारी प्रो. जेके पाठक ने बताया कि परिणाम में सुधार के लिए विद्यार्थियों से आवेदनपत्र जमा करवा रहे हैं। 18 अप्रैल को शाम 5 बजे तक विद्यार्थी अंकतालिका के साथ प्रार्थनापत्र जमा कर सकते हैं। गुरुवार दोपहर तक 32 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। 19 अप्रैल को कॉलेज से एक कर्मचारी आवेदन लेकर विश्वविद्यालय जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को कोई परेशानी न हो।
केजीके कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील चौधरी ने बताया कि गुरुवार दोपहर तक 30 से ज्यादा विद्यार्थियों ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। कुल कितने विद्यार्थियों के परिणाम में समस्या है, इसकी स्थिति स्पष्ट नहीं है। जिस तरह से विश्वविद्यालय ने आवेदन मांगे हैं, उससे जाहिर है कि बड़ी संख्या में विद्यार्थी इस परिणाम से प्रभावित हुए हैं।
बीए पांचवें सेमेस्टर के छात्र अभिनव कुमार सिंह ने बताया कि उनका परिणाम विश्वविद्यालय ने तीन अप्रैल को दोपहर तीन बजे जारी किया था। राजनीति विज्ञान में उनके 100 में से 77 अंक हैं और समाजशास्त्र में सौ में से 78 अंक हैं। वहीं को-कॅरिकुलम के एनालिटिकल एबिलिटी एंड डिजिटल अवेयरनेस पेपर में इंटरनल पेपर के अंक ही दर्ज नहीं हैं। इसके कारण अंकतालिका पर नॉट क्लीयर्ड लिखा हुआ है, जबकि वह पास हैं।
बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा मोनिका के अनुसार विवि ने उनका परिणाम 12 अप्रैल को सुबह 11 बजे जारी किया था। उनके भौतिक विज्ञान में 100 में से 64 अंक हैं और गणित में 100 में से 81 अंक आए हैं। इसी तरह रसायान विज्ञान में भी 100 में से 76 अंक हैं, लेकिन को-कॅरिकुलम के फूड न्यूट्रीशन एंड हाइजीन पेपर में अंकतालिका पर इंटरनल अंक नहीं चढ़े हुए हैं। इसकी वजह से अंकतालिका में बैक लिखकर आया है। इस तरह से राजनीति में 77, समाजशास्त्र में 78, को-कॅरिकुलम के एनालिटिकल एबिलिटी एंड डिजिटल अवेयरनेस पेपर में इंटरनल अंक दर्ज नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल