सरकारी विज्ञापनों की निलंबन ने कश्मीर में प्रिंट पत्रकारिता को किया अपंग: महबूबा मुफ्ती ने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की अपील की
- Admin Admin
- May 22, 2025
जम्मू,, 22 मई (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में अखबारों को दिए जाने वाले सरकारी विज्ञापनों के निलंबन पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि इस कदम ने कश्मीर में प्रिंट मीडिया को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, सरकारी विज्ञापनों का निलंबन, जो छोटे और बड़े दोनों ही प्रकाशनों के लिए जरूरी हैं, ने कश्मीर घाटी में प्रिंट पत्रकारिता को पूरी तरह संकट में डाल दिया है। यह स्थानीय मीडिया जगत में पहले से जारी संकट को और गहरा कर रहा है और सैकड़ों परिवारों को आजीविका से वंचित कर रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से इस गंभीर संकट का संज्ञान लेने और हस्तक्षेप करने की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



