जुआ कांड में थाना प्रभारी का निलंबन अपर्याप्त, एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग  

वाराणसी, 11 नवम्बर (हि.स.)। आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने प्रदेश के डीजीपी से सारनाथ थाने के लाइन हाजिर ​थाना प्रभारी परमहंस गुप्ता के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। जुआ कांड के आरोपों में घिरे पुलिस निरीक्षक परमहंस गुप्ता को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया के जरिए सीधे सरकार पर हमला बोला था। प्रदेश के डीजीपी को भेजे गए पत्र में अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि इस मामले में इंस्पेक्टर द्वारा जुए के 41 लाख रूपये हड़पने के आरोप प्रथमदृष्टया स्थापित होने के बाद पुलिस कमिश्नर वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा इंस्पेक्टर को मात्र निलंबित किया जाना घोर आपत्तिजनक है। स्वयं पुलिस कमिश्नर की भूमिका को संदिग्ध बनाता है। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इतने गंभीर मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज किया जाना नितांत आवश्यक है। उन्होंने डीजीपी से तत्काल एफआईआर दर्ज कराते हुए इंस्पेक्टर सहित समस्त दोषी पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कराए जाने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर