जवाहर कला केन्द्र में 17 जनवरी से होगा सूत्रधार कार्यशाला का आयोजन

जयपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। जवाहर कला केंद्र जयपुर की ओर से 17 से 26 जनवरी तक सूत्रधार कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस वक्तृत्व कला (आर्ट ऑफ़ स्पीकिंग) कार्यशाला में वरिष्ठ रंगकर्मी राजीव आचार्य प्रतिभागियों को अपनी स्पीकिंग स्किल को और मजबूत करने के गुर सिखाएंगे। इसी के साथ विभिन्न विद्वानों के व्याख्यान भी कार्यशाला में आयोजित किए जाएंगे। जो प्रतिभागी मंच संचालन, उद्घोषणा या वक्तृत्व कला जैसी स्किल्स को सीखना या निखारना चाहते हैं। उनके लिए यह कार्यशाला मददगार साबित होगी। इस कार्यशाला में प्रभावी भाषा, उच्चारण, अपनी आवाज के अनुरूप माइक का सही उपयोग, संवाद, अवसर के अनुसार उद्घोषणा, वाचिक अभिनय, आत्मविश्वास पूर्ण वक्तव्य और भाषण कला के विभिन्न पहलुओं का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। 17 से 26 जनवरी तक कृष्णायन सभागार में सायं 3 से 6 बजे तक कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। इसमें भाग लेने के लिए प्रतिभागी गूगल फॉर्म के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या केंद्र के स्वागत कक्ष से भी आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर