नर्सिंग पदों पर स्थाई भर्ती की मांग को लेकर जयपुर में नर्सेज का सांकेतिक धरना
- Admin Admin
- Sep 16, 2025
जयपुर, 16 सितंबर (हि.स.)। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के बैनर तले मंगलवार को शहीद स्मारक, जयपुर पर सैकड़ों नर्सिंगकर्मियों ने ध्यानाकर्षण सांकेतिक धरना दिया। धरने का उद्देश्य सरकार तक यह मांग पहुंचाना था कि राज्य में नर्सिंग अधिकारी के 12 हजार पदों और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 5 हजार पदों पर मेरिट प्लस बोनस के आधार पर स्थाई भर्ती विज्ञप्ति जल्द से जल्द जारी की जाए।
धरने को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष खुशीराम मीना और प्रदेश महासचिव सुरेंद्र गुर्जर ने कहा कि अब समय आ गया है कि संविदा एवं निविदा नर्सेज को ठेका प्रथा से मुक्त किया जाए और उन्हें नियमित रोजगार प्रदान किया जाए। उन्होंने सरकार से मांग की कि स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और नर्सिंगकर्मियों की दशा सुधारने के लिए स्थाई भर्ती आवश्यक है।
धरने में जयपुर जिला अध्यक्ष प्रदीप निमरोत, दिनेश महावर, मनोज मीना, गजे सिंह, नवदीप गुर्जर, आशा मीना, विशाल शर्मा, रामविलास मेघवाल, आशु गोस्वामी, रेखा सेन, भगवान सिंह, विजय, देवेंद्र कादरोली और सुरेंद्र कोटा सहित बड़ी संख्या में नर्सिंगकर्मी मौजूद रहे। धरने में शामिल नर्सेज ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। नर्सेज का मानना है कि स्थाई भर्ती से स्वास्थ्य सेवाओं में स्थिरता आएगी और मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



