पानीपत में टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों को उपायुक्त ने किया सम्मानित
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

पानीपत, 4 अप्रैल (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिला सचिवालय में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया ने ग्राम पंचायतों को सम्मानित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उदे्श्य नागरिकों की जनभागीदारी सुनिश्चित करना व नागरिकों को टीबी के प्रति जागरूक करना प्रमुख उद्देश्य है। प्रत्येक ग्राम पंचायत की जिम्मदारी है की वो गांव स्तर पर स्वास्थ्य को लेकर अच्छे कार्यक्रम करें व लोगों को टी.बी के प्रति जागरूक करें।
उपायुक्त ने कहा कि टी.बी उन्मूलन को लेकर ग्रामीण स्तर पर सैम्पल क्लैक्ट करने होगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करना होगा व इस कार्यक्रम को सफल बनाना होगा। जो ग्राम पंचायते इसमें महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायेंगी भविष्य में उनको भी प्रोत्साहित किया जायेगा। कार्यक्रम में विभिन्न गांवों के सरपंचों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. विजय पाल मलिक ने टीबी कैसे फैलता है उसके लक्षणों के बारे में ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि टी.बी कभी भी हाथ मिलाने से नही होती। टीबी की जांच और ईलाज महंगे जरूर है लेकिन उनका इलाज संभव है। टी.बी गरीब व अमीर को नही देखती। हमें हर परिस्थिति में जागरूक रहना चाहिए व अपने को टी.बी जैसी बीमारी के प्रति हमेशा सावधानी बरतनी चहिये।
सीएमओ ने बताया कि टीबी एक ऐसी बिमारी है जो हवा में फैलती है। सामान्य अस्पताल में टीबी का नि:शुल्क जांच और ईलाज सम्भव है। कई बार यह देखने में आया है कि खांसी लम्बी होने के बाद हमें टीबी की आशंका होने लगती है लेकिन खांसी का मतलब टीबी नही है यह एक गम्भीर लक्षण है। हमें समय पर इसका उपचार करा लेना चाहिए। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा