कोकराझार में आज  खुले रहेंगे बाजार 

कोकराझार (असम), 17 फरवरी (हि.स.)। कोकराझार के दैनिक बाजार और साप्ताहिक हाट बाजार आज बंद नहीं रहेंगे। कोकराझार जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय ने कोकराझार नगरपालिका बोर्ड को निर्देश दिया है कि पहले के आदेश (आदेश संख्या केएमजे-7-2024/14) पर पुनर्विचार करते हुए आज की साप्ताहिक हाट बाजार और दैनिक बाजार को सामान्य रूप से खुला रहने दिया जाए।

जिला प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया गया है। विक्रेता और आम जनता अपने नियमित व्यापार को जारी रख सकते हैं। ज्ञात हो कि पहली बार असम विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही कोकराझार स्थित बीटीसी विधानसभा में आयोजित हो रही है। जिसके चलते मद्देनजर कोकराझार नगरपालिका बोर्ड ने सुचारू व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दैनिक बाजार एवं साप्ताहिक हाट को बंद रखने का निर्देश दिया था।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर