हिसार : नेशनल स्कूल गेम्स अंडर-17 के लिए हरियाणा हैंडबॉल टीमें तेलंगाना रवाना
- Admin Admin
- Jan 08, 2025
लड़कों में सिरसा के प्रमोद व लड़कियों में हिसार की काफी टीम कप्तान हिसार, 8 जनवरी (हि.स.)। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 10 से 14 जनवरी तक महबूब नगर (तेलंगाना) में आयोजित होने वाले 68वें नेशनल गेम्स हैंडबॉल चैंपियनशिप अंडर-17 के लिए हरियाणा हैंडबॉल टीम रवाना हो गई। टीम में 16 लड़के, 16 लडकियां , एक एचओडी, दो कोच, दो टीम मैनेजर सहित 37 का दल बुधवार को सुबह हिसार बस स्टेंड से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से रवाना किया गया। एईओ स्पोर्ट्स महेंद्र सिंह भादू ने बताया कि सुबह हिसार की टीम बस स्टेंड से व शाम को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से तेलंगाना (महबूब नगर) रवाना हुई। उन्होंने बताया कि टीम में जिले के 9 खिलाड़ी लड़कियों में लाडवा से काफी (कप्तान), स्नेहा, भतेरी, स्नेहा, सातरोड़ से ज्योति लड़कों के वर्ग में लाडवा से विशाल लांबा, धांसू से अमित, मंजीत, बिठमड़ा से दीपक शामिल है। एचओडी डीपीई कुलदीप नैन, लड़कों के कोच विजेंदर नैन, टीम मैनेजर महावीर पूनिया, लड़कियों में कोच अशोक पूनिया व टीम मैनेजर डीपीई अंजली, लड़कों में कप्तान प्रमोद (सिरसा) व लड़कियों में काफी (हिसार) को बनाया गया है बनाया गया हैं। जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप नरवाल, शारीरिक शिक्षा के प्रवक्ता संजीव आर्य, रमेश सिहाग, प्रमेन्द्र मलिक,एईईओ राजवीर सिंह, डीपीई सतीश दलाल, डीपीई जोगिंदर पंघाल, पीटीआई बबीता रानी आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर