पलवल : 2 गो तस्कर गिरफ्तार ,गोरक्षकों ने पुलिस के साथ की नाकाबंदी

पलवल, 8 जनवरी (हि.स.)। पलवल में गोरक्षक दल के सदस्यों ने पुलिस के साथ मिलकर गोवंश को हत्या के लिए ले जाते दो गो तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। हथीन थाना पुलिस ने बुधवार काे गौ रक्षा दल के सदस्य की शिकायत पर गौ तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर दो गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार की तलाश में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार मिंडकोला गांव के रहने वाले गोरक्षक दल के सदस्य देवेंद्र ने दी शिकायत में कहा कि वह गोरक्षक दल के सदस्य पलवल दुकड़िया मोहल्ला के रहने वाले सोनू के साथ दान में मिली गाड़ी में सिलानी रोड़ पर मौजूद थे। उसी समय मुखबिर ने सूचना दी कि उटावड़ गांव निवासी वकील, राशिद व कमिल गोकशी का धंधा करते है। गाडी में ठूंस-ठूंस कर गोवंश को राजस्थान बेचने के लिए ले जा रहे है। आरोपी राजस्थान जाने के लिए खेड़ली जीता वाले रास्ते से जाएंगे। जिसकी सूचना उन्होंने मिंडकोला पुलिस चोकी दे दी और पुलिस के साथ मिलकर खेड़ली जीता से किरंज वाले रास्ते पर नाकेबंदी शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद एक गाडी खेड़ला जीता गांव की और से आती हुई दिखाई दी। रुकने का इशारा करने पर ड्राइवर ने स्पीड को बढ़ा दी। उन्होंने जब उक्त गाड़ी का पीछा किया, तो उन्होंने गाड़ी को और तेज भगा दिया। जिससे उनकी गाड़ी सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से टकरा गई। जिसके बाद गाड़ी से कूद कर तीनों व्यक्ति भागने लगे, तो पुलिस की सहायता से गोरक्षकों ने दो को मौके पर पकड़ लिया, जबकि एक भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गए आरोपियों को भागते समय गिरने से कुछ चोट भी लगी हुई है।

हथीन थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम पता उटावड़ गांव का रहने वाला वकील व रशिद जबकि भागने वाले का नाम कमिल बताया है। गाड़ी को चैक करने उसमें दो गोवंश ठूंस-ठूंस कर भरी हुई थी। गो रक्षक दल के सदस्य डॉ. गोविंद वृंदावन, भारत गौतम, रवि शर्मा, शिव दहिया, हरीश पंडित, प्रदीप, पुनीत पंडित, अनिल पंडित, बिन्नी फरीदाबाद, सतेंद्र व देवेंद्र भगत शामिल है। जांच अधिकारी ने पुलिस ने गो तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर तीसरे फरार हुए तस्कर की तलाश शुरू कर दी है। तस्करों की गाड़ी से बरामद हुए। गोवंश को गोशाला भिजवा दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर