हिसार : बैडमिंटन प्रतियोगिता में कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर बावल व कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, हिसार विजयी
- Admin Admin
- Jan 23, 2025
हकृवि में बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित
हिसार, 23 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित इंटर कॉलेज
बैडमिंटन प्रतियोगिता में कॉलेज आफ एग्रीकल्चर बावल (लडक़े) तथा कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर
हिसार (लड़कियां) की टीमों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करके मैच जीत लिया।
विश्वविद्यालय के गिरि सेंटर में गुरुवार काे बैडमिंटन के हुए फाइनल मुकाबलों में कॉलेज
ऑफ़ एग्रीकल्चर, हिसार की तमन्ना राणा ने कॉलेज ऑफ़ कम्युनिटी साइंस की निशा को एकल
मुकाबले में तीन सेट में 2-1 हरा कर कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर को जीत दिलाई। दुसरे डबल्स
मैच में तमन्ना तथा प्राची कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर, हिसार ने कॉलेज ऑफ कम्युनिटी साइंस
की निशा तथा पूजा को 21 -17 व 23 -21 के स्कोर से हराकर कॉलेज आफ एग्रीकल्चर हिसार
को चैंपियन बनाया।
लडक़ों के फाइनल में कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, बावल ने कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर,
हिसार कोतीन सेट में 2-0 से शिकस्त दी। कॉलेज
ऑफ एग्रीकल्चर बावल के सन्नी श्योराण ने मैच में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए
अहम भूमिका निभाई। सन्नी ने अपने एकल मुकाबले में विक्रम सोनी को हराकर कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर,
बावल को बढ़त दिलाई तथा डबल्स मुकाबले में अतुल शर्मा के साथ मिलकर कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर,
हिसार के विक्रम तथा योगेश राणा को 21-17 व 21-18 स्कोर से हराकर टूर्नामेंट जीता।
मैच में रेफरी की भूमिका डॉ. विकास कंबोज, डॉ. अमन गिल व संदीप सिसाय ने निभाई। बैडमिंटन
इंचार्ज रणधीर ढाका की देखरेख में टूर्नामेंट का संचालन हुआ। इस अवसर पर सह छात्र कल्याण
निदेशक डॉ. सुशील लेगा, डॉ. बलजीत गिरधर (खेल),डॉ. सुंदरपाल मोर, डॉ. पवन पुनिया, दलजीत सिंह व इंदु चौधरी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर