यामी गौतम की फिल्म 'धूम धाम' का टीजर रिलीज

यामी गौतम अपनी पिछली फिल्म 'आर्टिकल 370' में शानदार प्रदर्शन के बाद अब प्रतीक गांधी के साथ फिल्म 'धूम धाम' को लेकर चर्चा में हैं।

फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है। टीज़र में यामी और प्रतीक की केमिस्ट्री और कहानी की झलक देखने को मिली है।

फिल्म 'धूम धाम' में यामी एक नए और दिलचस्प किरदार में नजर आने वाली हैं। यामी गौतम ने फिल्म 'धूम धाम' का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'इस वैलेंटाइन डे पर वीर और कोयल की शादी धूमधाम और खूब सारे धमाकाें के साथ होगी। उनकी इस पोस्ट ने प्रशंसकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। टीजर देखने के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक यूजर ने इसे मजेदार अंदाज में दुल्हनिया का नया वर्जन कहा, तो दूसरे ने इसे दिलवाले दुल्हा ले जाएंगे जैसा नाम सुझाया है।

दरअसल, फिल्म 'धूम धाम' रोमांस और कॉमेडी से भरपूर एक मस्तीभरी कहानी है, जिसमें शादी के इर्द-गिर्द ढेर सारा ड्रामा और हंसी-ठिठोली देखने को मिलेगी। फिल्म का पोस्टर और अब टीजर दर्शकों के दिलों को छू रहा है और सोशल मीडिया पर इसे खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म में यामी गौतम और प्रतीक गांधी मुख्य भूमिका में है। फिल्म 'धूम धाम' 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

   

सम्बंधित खबर