बेलरगांव के बस स्टैंड में लगे सोलर हाईमास्ट लाइट लंबे समय से खराब

धमतरी, 19 जनवरी (हि.स.)। तहसील मुख्यालय बेलरगांव के बस स्टैंड में लगा हाईमास्ट लाइट लंबे समय से खराब हो चुका है। इसे सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों से कई बार मांग की चुकी है, लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी इसे नहीं सुधारा जा सका है। अंधेरा होने के बाद आवागमन करने वाले ग्रामीणों को इससे बड़ी समस्या हो रही हैं। अंधेरे में असामाजिक तत्वों के कारण लोग यहां से निकलने में डरते हैं।

ग्राम पंचायत बेलरगांव अब तहसील का मुख्यालय बन चुका हैं। बेलरगांव में बस स्टैंड है लेकिन यहां लगा हाईमास्ट लाइट लंबे समय से खराब पड़ा है। बस में शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है। ग्रामीणों व यात्रियों को अंधेरे के बीच आना-जाना पड़ता है। यहां लगे सोलर हाईमास्ट लाइट में रोशनी के लिए कुल छह लाइटें लगी हुई हैं। इनमें से केवल दो लाइट ही जल रही हैं। बस स्टैंड के लिए यह प्रकाश पर्याप्त नहीं है। लाइट की मरम्मत नहीं होने से लाखों रुपये से निर्मित हाईमास्ट लाइट बेकार पड़ी है। ग्राम पंचायत बेलरगांव सरपंच उमेंद्र दीवान द्वारा क्रेडा विभाग तक को शिकायत कर चुके हैं। इस ओर विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बेलरगांव बस स्टैंड मुख्यतः यात्रियों एवं लोगों के आवागमन का प्रमुख क्षेत्र है। अंधेरा होने पर महिलाओं के लिए ज्यादा खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने शासन से शीघ्र ही लाइट को सुधारने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर