तकनीकी विविः परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

हमीरपुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने मई माह से प्रस्तावित परीक्षाओं के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीटेक, बी फार्मेसी, बी आर्क, बीएससी एचएमसीटी, बीएचएमसीटी, बीसीए, बीबीए, एमटेक, एम फार्मेसी, एमएससी पर्यावरण विज्ञान, भौतिक विज्ञान, एमबीए, एमसीए, एमबीए पर्यटन व एमए/एमएससी योग के नियमित सेमेस्टर व रि-अपीयर की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी बिना लेट फीस के 26 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। 27 से 30 अप्रैल तक लेट फीस ली जाएगी।
तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक कमल देव सिंह कंवर ने कहा कि स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों के नियमित सेमेस्टर और रि-अपीयर के माध्यम से पहले से आठवें सेमेस्टर तक के विद्यार्थियों की परीक्षाएं मई माह से प्रस्तावित है, जिसके लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तय तिथियों में सभी विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भर लें।
डिग्री पूरा करने को विशेष मौका
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने बीटेक (लेटरल एंट्री) के शैक्षणिक सत्र 2015-16 से 2017-18 तक और बी फार्मेसी (आयुर्वेद) के शैक्षणिक सत्र 2016-17 से 2018-19 तक, बीसीए, बीबीए और बीएससी एचएम एंड सीटी के शैक्षणिक सत्र 2018-19 तक के पूर्व के सभी विद्यार्थियों को डिग्री पूरा करने का विशेष मौका दिया है। उपरोक्त स्नातक विषयों के विद्यार्थी भी परीक्षा फॉर्म 26 अप्रैल तक ही बिना लेट फीस भर सकते हैं। इसके अलावा स्नातकोत्तर विषयों में एम फार्मेसी के शैक्षणिक सत्र 2015-16 से 2020-21 तक, एमसीए के 2018-19 व इससे पूर्व के सभी और एमबीए, एमबीए पर्यटन, एमएससी भौतिक व पर्यावरण विज्ञान के 2020-21 व इससे पूर्व के शैक्षणिक सत्र के सभी विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं, जिनकी डिग्री किसी न किसी कारण से पूरी नहीं हो पाई है। विशेष मौका देने से संबंधित व परीक्षा फॉर्म के बारे में विद्यार्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर जानकारी देख सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला