बिहू से पहले मालीगांव में पावरलूम गामोछा के खिलाफ हैंडलूम विभाग की छापेमारी
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

गुवाहाटी, 09 अप्रैल (हि.स.)। बिहू उत्सव से ठीक पहले असम के गर्व 'गामोछा' को लेकर चल रहे नकली कारोबार के खिलाफ हैंडलूम और टेक्सटाइल विभाग ने कड़ा कदम उठाया है। बुधवार को विभाग की एक विशेष टीम ने मालीगांव क्षेत्र के कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और दुकानों में छापेमारी कर 200 से अधिक पावरलूम से बने गामोछे जब्त किए।
इस छापेमारी अभियान में हैंडलूम विभाग के अधिकारी कृष्णा मणि कलिता, प्रतुल दास, अंजलि दास, स्वप्न चौधुरी और सूरज प्रधान सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। यह अभियान मालीगांव के कई दुकानों में चलाया गया— जैसे: सानवी, भाग्यश्री फैशन, मातृ सिलेक्शन, न्यू इकोनॉमिक्स स्टोर आदि।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार पहले ही एक अधिसूचना जारी कर स्पष्ट कर चुकी है कि मशीन से बने यानी पावरलूम से बने गामोछा कोई व्यापारी नहीं बेच सकता। इसके बावजूद, बाहरी राज्यों में निर्मित गामोछों का व्यापार अब भी राज्य के बाजारों में जारी है।
इस संबंध में हैंडलूम और टेक्सटाइल विभाग ने बताया कि पावरलूम गामोछा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस तरह की छापेमारी अभियान जारी रहेगा। बिहू से पहले इन अभियानों को और अधिक तीव्र गति से चलाने की योजना है।
विभाग ने असमवासियों से अपील की है कि वे बाहरी राज्यों से लाए गए पावरलूम गामोछे का उपयोग न करें और असमिया अस्मिता के इस प्रतीक का अपमान न करें।
हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर