पानीपत में जुआ खेलते तीन जुआरी गिरफ़्तार

पानीपत, 1 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत पुलिस ने जुआ खेलते तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 3600 रूपए की नगदी भी बरामद हुई है।

थाना किला प्रभारी एसआई सुरेश ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस द्वारा जुआ, सट्टा खाईवाली सहित अवैध धंधों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत सोमवार की रात पुलिस की टीम ने जुआ व सट्टा खाईवाली कर रहे तीन युवकों को काबू किया। मौके पर आरोपियों के कब्जे से जुआ खेलने का सामान गिट्टी इत्यादी व दाव पर लगी 3600 रूपए की नगदी बरामद हुई है। प्रभारी सुरेश ने बताया कि थाना किला पुलिस की एक टीम ने सोमवार को गश्त के दौरान छोटु राम चौक गन्दा नाला पुलिया के पास देखा तो 3 व्यक्ति गिट्टी से सडक किनारे सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहे थे पुलिस टीम ने दबिश देकर सट्टा खाईवाली कर रहे तीनो आरोपी युवको को काबू किया। जिसके कब्जे से 3 गिट्टी,कपडा व 3600 रूपए की नगदी बरामद हुई। पूछताछ में उनकी पहचान सोनु पुत्र सोमपाल, विकाश पुत्र पाले राम, गोपाल पुत्र किशनपाल निवासी पुरेवाल कालोनी कच्चा कैम्प पानीपत के रूप में हुई आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में गेम्बलिग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर