तहसीलदार रिश्वत कांडः 15 लाख लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जयपुर, 17 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जैसलमेर जिले में भणियाणा तहसीलदार सुमित्रा चौधरी और फतेहगढ़ तहसीलदार शिवप्रसाद शर्मा को 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

एसीबी ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रविप्रकाश मेहरडा ने बताया कि स्पेशल यूनिट द्वितीय एसीबी जयपुर को एक शिकायत मिली कि परिवादी के द्वारा तहसील क्षेत्र फतेहगढ़ जैसलमेर में खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री करवाने, नामान्तरण दर्ज करवाने एवं पैमाइश करवाने एवं तहसील भणियाणा में परिवादी द्वारा खरीदी जाने वाली जमीन की रजिस्ट्री करवाने, नामान्तरण दर्ज करवाने एवं पैमाईस करवाने के लिए 60 लाख रुपये की मांग कर सुमित्रा चौधरी तहसीलदार भणियाणा एवं शिवप्रसाद शर्मा तहसीलदार फतेहगढ़ जैसलमेर एवं अन्य द्वारा परेशान किया जा रहा है।

मेहरडा ने बताया कि डीआईजी अनिल कयाल के सुपरविजन में एएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। योजनाबद्ध तरीके से शिकायतकर्ता को रिश्वत की रकम लेकर अधिकारियों से मिलने भेजा गया। जैसे ही तहसीलदार सुमित्रा चौधरी ने 15 लाख रुपये की पहली किस्त स्वीकार की, एसीबी टीम ने छापा मारकर उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। एसीबी अब आरोपिताें से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस भ्रष्टाचार में और कौन-कौन शामिल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर