
रांची, 18 मई (हि.स.)। राजधानी रांची और आसपास का इलाको में रविवार की शाम में हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
रांची में 24.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश होने से अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि दिन में तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस था।
बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया और हल्की सिहरन महसूस हुई।
उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने 21 मई तक लगातार राज्य के अलग- अलग हिस्सों में गर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवा चलने को लेकर अलर्ट जारी किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak