मैदानी इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी के बाद कश्मीर के तापमान में गिरावट
- Admin Admin
- Dec 13, 2024
श्रीनगर, 13 दिसंबर (हि.स.)। कश्मीर के मैदानी इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी के एक दिन बाद शुक्रवार को घाटी में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में कई स्थानों पर शीत लहर चलने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने कहा कि कश्मीर के ऊंचे इलाकों और कुछ मैदानी इलाकों में बर्फबारी के बाद घाटी में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे था। उन्होंने बताया कि स्कीइंग के लिए मशहूर उत्तरी कश्मीर का पर्यटन स्थल गुलमर्ग घाटी में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां पारा शून्य से 9.6 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया, जबकि पिछली रात तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे था।
मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविर पहलगाम में इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही और यहां तापमान शून्य से 9.4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा, जो पिछली रात दर्ज किए गए शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे के तापमान से काफी कम है। उसने कहा कि कश्मीर के प्रवेश द्वार काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस नीचे और दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को गुलमर्ग और सोनमर्ग, तंगमर्ग, गुरेज और जोजिला अक्ष के लोकप्रिय पर्यटक रिसॉर्ट्स सहित ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई। उन्होंने कहा कि शोपियां, पुलवामा और बारामुल्ला के कुछ मैदानी इलाकों के साथ-साथ अनंतनाग, बडगाम और बांदीपोरा के ऊपरी इलाकों में भी हल्की बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने 21 दिसंबर तक मौसम के शुष्क रहने का अनुमान जताया है। हालांकि, उन्होंने बताया कि घाटी में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है तथा अगले चार दिनों में कई स्थानों पर शीत लहर चलेगी।
---------------------------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता