फरीदाबाद : किराएदार ही निकला युवक का हत्यारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 16, 2025

फरीदाबाद, 16 मार्च (हि.स.)। दो दिन पूर्व अरावली पहाड़ी में मिले युवक के शव के मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक युवक के घर में रहने वाले किराएदार को गिरफ्तार किया है, जिसने युवक की हत्या की थी। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार काे बताया कि इमरान निवासी बडख़ल ने पुलिस चौकी अनखीर में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसका बेटा फैजान 14 मार्च को जुम्मे की नमाज पढक़र मस्जिद से बाहर आया था और उसके बाद घर नहीं पहुंचा, जिसकी उन्होंने अपने स्तर पर तलाश शुरू की, 15 मार्च को सुबह उसके बेटे फैजान की नाश गांव बडख़ल की पहाड़ी में पड़ी मिली। जिस शिकायत पर थाना सूरजकुंड में हत्या की धारा के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर अनुसंधान आरंभ किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त अपराध अमन यादव ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि मामले की गंभीरता के मध्यनजर अपराध शाखा की टीमों ने मामले की खोजबीन आरंभ की, मामले में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने आरोपी फारूक निवासी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार गांव बडख़ल को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह फैजान के मकान के पास ही किराए पर रहता था, वह फैजान के घर आता जाता रहता था, फैजान उसको घर पर ना आने के लिए बोलता था, इसी बात को लेकर फैजान व उसका झगड़ा था, 14 मार्च को वह फैजान को अपने साथ बडखल गांव की पहाड़ी में ले गया, जहां पर उसने तेजधार हथियार घोंपकर, चोट मारकर फैजान की हत्या कर दी और मौके से भाग गया। फारूक यहां गांव बडख़ल में एक वर्कशॉप में वेल्डिंग का काम करता था। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर घटना बारे पूछताछ की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर