
नैनीताल, 21 मार्च (हि.स.)। दि कूर्माचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड नैनीताल की 46वीं शाखा का शुभारंभ शुक्रवार को सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के खोल्टा लोअर माल रोड में किया गया। बैंक के अध्यक्ष विनय साह, पद्मश्री ललित पाण्डे एवं संचालक सदस्य प्रभात कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से शाखा का उद्घाटन किया।
ग्राहकों का विश्वास, बैंक के प्रति अटूट संबंध का परिचायक
बैंक के अध्यक्ष विनय साह ने अपने संबोधन में अल्मोड़ा के सम्मानित नागरिकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा बढ़ाई। उन्होंने बताया कि उद्घाटन के अवसर पर स्थानीय नागरिकों द्वारा लगभग 160 जमा खाते खोलकर करीब 1 करोड़ रुपये की धनराशि बैंक में जमा की गई। इसे बैंक और अल्मोड़ा के स्थानीय नागरिकों के बीच मजबूत संबंध का प्रतीक बताया गया।
बैंक की सेवाए एवं भविष्य की योजनाएं
बैंक के सचिव अक्षय कुमार साह ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक अपने ग्राहकों को नवीनतम तकनीकी सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि बैंक जल्द ही अपने ग्राहकों को यूपीआई आधारित बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करेगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बैंक इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक 4000 करोड़ रुपये से अधिक का व्यवसाय प्राप्त करने का लक्ष्य रखता है। आगामी चार दिनों में बैंक अपनी तीन और नई शाखाएँ खोलने जा रहा है, जिससे राज्य में बैंक की कुल शाखाओं की संख्या बढ़कर 49 हो जाएगी। शाखा विस्तार को लेकर बैंक अधिकारियों ने बताया कि नई शाखाओं के माध्यम से ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। बैंक का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को सुलभ और सुरक्षित बैंकिंग सेवा प्रदान करना है।
शाखा के शुभारंभ के अवसर पर नगर निगम अल्मोड़ा के मेयर अजय वर्मा, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति सतपाल सिंह बिष्ट, अरुण वर्मा, पल्लवी वर्मा, जगमोहन अग्रवाल, कमल कुमार गुप्ता, नवीन वर्मा, मनोज वर्मा, धीरेन्द्र गैलाकोटी एवं जीवन चन्द्र जोशी सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक एवं बैंक के सचिव अक्षय कुमार साह, प्रबंधक चन्दन साह, दिनेश जोशी, पवन कुमार साह, अखिल साह, राजेंद्र मेहरा, विक्रम साह, लोकेश पांडे एवं हिमांशु साह मौजूद रहे।कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों एवं नागरिकों ने बैंक के इस पहल की सराहना की और विश्वास जताया कि यह शाखा स्थानीय स्तर पर आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी