भाजपा ने लूटा जमीन-जंगल लुटा, हेमंत कर रहे संरक्षण : विनोद

रांची, 30 सितंबर (हि.स.)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने भाजपा पर कहा है कि भाजपा ने अपने कार्यकाल में झारखंड की जमीन, जल और जंगल को न सिर्फ लूटा बल्कि कॉरपोरेट घरानों के हवाले कर दिया था। आदिवासी-मूलवासी के हक और अधिकारों की अनदेखी की गई, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार राज्य की प्राकृतिक संपदाओं जल, जंगल और जमीन को संरक्षित कर रही है। जनहितों की रक्षा का ठोस काम किया है।

विनोद पांडेय मंगलवार को प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि भाजपा का एजेंडा हमेशा पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का रहा है। चाहे जमीन अधिग्रहण कानून में संशोधन का मुद्दा हो या फिर खनन पट्टों की लूट—हर जगह भाजपा ने झारखंडवासियों के साथ अन्याय किया। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने सत्ता में आने के बाद जमीन अधिग्रहण कानून में लोगों के हितों की रक्षा सुनिश्चित की, खनन पट्टों में पारदर्शिता लाई और जंगल-जमीन की सुरक्षा के लिए ठोस नीतियां लागू की हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जब सत्ता से बाहर होती है तो वह विकास और जनहित की बात करती है, लेकिन जैसे ही सरकार में आती है, केवल चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने में लग जाती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर