निर्वाचन आयोग ने राज्यपाल को सौंपी निर्वाचित सदस्यों की अधिकृत सूची

पटना, 16 नवंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए निर्वाचित सदस्यों की अधिकृत सूची तथा इससे संबंधित अधिसूचना भारत निर्वाचन आयोग ने औपचारिक रूप से राज्यपाल को सौंप दी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार विनोद सिंह गुंजियाल और भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव अरविन्द आनंद ने संयुक्त रूप से यह अधिसूचना राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को राजभवन में प्रस्तुत की।

आयोग द्वारा प्रकाशित यह अधिसूचना चुनाव प्रक्रिया के आधिकारिक रूप से पूर्ण होने का संकेत है। इसमें सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की अंतिम सूची शामिल है, जिसे अब राज्यपाल के अनुमोदन के बाद नए विधानसभा के गठन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

राज्यपाल को सूची सौंपने की प्रक्रिया संवैधानिक औपचारिकता का अहम हिस्सा होती है। इसके बाद नई विधानसभा के गठन, नए निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने तथा सरकार-निर्माण से जुड़े आगे के चरणों का मार्ग प्रशस्त हो जाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त

   

सम्बंधित खबर