विनेश के बाद जुलाना अनाजमंडी का कैप्टन बैरागी ने किया निरीक्षण

जींद, 15 अप्रैल (हि.स.)। जुलाना कस्बे की नई अनाजमंडी का भाजपा प्रत्याशी रहे कैप्टन योगेश बैरागी ने निरीक्षण किया। सोमवार को जुलाना से विधायक विनेश फोगाट ने मंडी का निरीक्षण किया था और तोल में अंतर मिलने पर मंडियों को लूट का अड्डा बताया था। इसी का पलटवार करते हुए मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी ने कहा कि जुलाना की विधायक सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रही है।

एक ट्राली में दो किवंटल का अंतर कैसे हो सकता है। मंडी में पूरे प्रदेश के लगभग सात जिलों के किसान अपनी फसल को बेचने के लिए आते हैं। अगर मंडी में किसानों के साथ कोई भी ठगी होती तो किसान अपने जिले की मंडियों को छोड़ कर किसान जुलाना की मंडी में फसल बेचने के लिए क्यों आते। लगभग पूरे प्रदेश में जुलाना की अनाज मंडी आवक के मामले में एक नंबर पर है। कैप्टन योगेश बैरागी ने कांटे पर जा कर तोल चैक किया। मंंडी में गतौली गांव निवासी किसान सोहन लाल गेहूं की ट्रॉली लाया था।

तोल के दौरान एक ट्रॉली का बाहर वजन करवाया गया। जिसका वजन ट्रॉली समेत 118 किवंटल और 65 किलोग्राम वजन पाया गया। खाली का जब वजन करवाया तो उसका वजन 39 क्विंटल 90 किलोग्राम पाया गया। गेहूं का वजन 78 किवंटल 75 किलोग्राम पाया गया। जब उसी ट्रॉली का मंडी के कांटे पर वजन करवाया गया तो 118 क्विंटल 55 किलोग्राम वजन पाया गया। खाली ट्रॉली का वजन चैक किया तो 39 क्विंटल 85 किलोग्राम वजन पाया। जब दोनों कांटों के वजन के अंतर को देखा तो पाया कि केवल 5 किलोग्राम का ही अंतर मिला। कैप्टन योगेश बैरागी ने कहा कि किसानों की गेहूं की फसल का दाना दाना खरीदा जाएगा।

किसानों को मंडी में फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नही आएगी। सरकार किसान के हितों को लेकर वचनबद्ध है। मार्केट कमेटी सचिव कोमिला ने बताया कि मंडी के कांटों के अंतर को लेकर मैकेनिक को बुलाया गया था। मैकेनिक ने बताया कि 80 टन के कांटों में 10 किलोग्राम से लेकर 20 किलोग्राम तक का अंतर हो सकता है। कांटों के तोल में कोई अंतर नही था। बीते दिनों हुई बरसात के कारण कांटों के सैंसर में पानी लग गया है। कांटों को दोबारा दुरूस्त करवा दिया गया है। मंडी में आने वाले किसान निशुल्क तोल करवा सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर