नैनीताल में आवास गृह और ब्रिटिश काल के बस अड्डे का होगा जीर्णोद्धार, सांसद ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
- Admin Admin
- Nov 26, 2024
नैनीताल, 26 नवंबर (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और नैनीताल-ऊधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में मुलाकात कर मल्ला रामगढ़ में स्थित लोक निर्माण विभाग के आवास गृह और ब्रिटिश कालीन बस अड्डे के जीर्णोद्धार का आग्रह किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र सौंपते हुए कहा कि ये स्थल वर्तमान में बदहाल स्थिति में हैं और इनके जीर्णोद्धार से क्षेत्रीय विकास को गति मिल सकती है।
सांसद भट्ट ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि 19 नवंबर 2024 को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान जनता ने उन्हें इस बारे में अवगत कराया था। वर्तमान में आवास गृह का गोदाम के रूप में उपयोग किया जा रहा है, जहां रोलर, जेसीबी मशीन और डंपर रखे गए हैं। जबकि बस अड्डा आवारा जानवरों का अड्डा बन गया है। श्री भट्ट ने कहा कि मल्ला रामगढ़ पर्यटक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। यहां से हिमालय का दृश्य स्पष्ट दिखाई देता है, लेकिन गेस्ट हाउस और बस अड्डा न होने से पर्यटकों और स्थानीय जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इनके शीघ्र जीर्णोद्धार का अनुरोध करते हुए कहा है कि इससे न केवल पर्यटकों को सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के क्षेत्र में आने-जाने से स्थानीय समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों को भी बल मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी