सांसद ने अंध विद्यालय के बच्चों को कराया संसद भवन का भ्रमण
- Admin Admin
- Apr 02, 2025

कानपुर 02 अप्रैल (हि.स.)। संसद भवन में बुधवार को पेश हुए वक्फ संशोधन बिल पर हुई सांसदों की बहस को सुनने के लिए शहर के नेहरू नगर स्थित अंध मूक बधिर विद्यालय के करीब अस्सी दिव्यांग बच्चे सांसद रमेश अवस्थी के बुलावे पर राजधानी स्थित संसद भवन पहुंचे। बच्चे भी संसद भवन पहुंचकर काफी खुश दिखाई दिए। जहां पर उन्होंने प्रांगण का अवलोकन करने के साथ ही वहां के एतिहासिक महत्व को भी भली भांति समझा।
सांसद रमेश अवस्थी कुछ दिन पहले नेहरु नगर स्थित अंध विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे। जहां उन्होंने इन विशेष बच्चों के साथ समय बिताने के साथ ही सभी से वादा किया कि वह उन्हें संसद भवन लेकर जाएंगे। अपने इस वादे को पूरा करते हुए अवस्थी ने बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था कर उन्हें संसद की कार्रवाई का अनुभव करने का अवसर प्रदान किया। मंगलवार की रात
विद्यालय के प्रधानाचार्या इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में दिव्यांग बच्चों का दल सांसद द्वारा भेजी गई बस से राजधानी दिल्ली के लिए अस्सी बच्चे रवाना हुए।
दिल्ली पहुंचते ही बच्चों में अपार उत्साह एवं उल्लास देखने को मिला। उन्होंने संसद भवन के विशाल प्रांगण का अवलोकन किया और वहां के ऐतिहासिक महत्व को समझा।
सांसद रमेश अवस्थी ने बच्चों से संवाद किया और उन्हें लोकतंत्र की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आप भले देख न पाएं लेकिन संसद की गरिमा और वहां की कार्रवाई को महसूस कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आप भी देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नजदीक से समझें और प्रेरणा लें।
प्रधानाचार्या इंद्रजीत सिंह ने सांसद रमेश अवस्थी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अवसर बच्चों के लिए बेहद महत्वपूर्ण था। जिससे उन्हें संसदीय प्रक्रिया को समझने और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था से जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ। साथ ही इस यात्रा ने बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में भी मदद की है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप