मौसम विभाग नेे अगले 24 घंटों के दौरान कश्मीर घाटी के ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई 

श्रीनगर, 28 अक्टूबर हि.स.। मौसम विभाग ने सोमवार को अगले 24 घंटों के दौरान कश्मीर घाटी के ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि आज मौसम सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों खासकर शाम के समय उत्तरी कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश और हल्की बर्फबारी की संभावना।

इसमें कहा गया है कि 29 अक्टूबर को सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे और उत्तर और मध्य कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश व हल्की बर्फबारी की संभावना है।

एक स्वतंत्र मौसम पर्यवेक्षक ने कहा कि इस अवधि के दौरान उत्तरी कश्मीर में गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट के ऊपरी इलाकों मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले में सोनमर्ग और श्रीनगर को रणनीतिक लद्दाख राजमार्ग से जोड़ने वाले ज़ोजिला दर्रे पर बर्फबारी की संभावना है। कश्मीर घाटी के अन्य ऊंचे इलाकों में भी बर्फबारी की संभावना है।

उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर की सुबह के समय कश्मीर घाटी के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है और उसके बाद 8 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में अभी तक मैदानी इलाकों में बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने किसानों को कटाई कटी हुई फसलों के सुरक्षित भंडारण और अन्य कृषि कार्यों को जारी रखने की सलाह दी है।

मौसम विभाग ने कहा कि 1 नवंबर से सुबह के समय कश्मीर के मैदानी इलाकों में धुंध/हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है। श्रीनगर और घाटी के अन्य हिस्सों में आसमान में बादल छाए हुए हैं और हल्की ठंडी हवा चल रही है जिससे लोगों और पर्यटकों को गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे हैं। श्रीनगर में रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर