जींद : हत्या करने का आरोपित गिरफ्तार

जींद, 18 मार्च (हि.स.)। जींद के गांव मलार में हुई बलराम की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान गांव मलार निवासी मंकुश के रूप में हुई। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में उप पुलिस अधीक्षक सफीदों गौरव शर्मा ने बताया कि थाना पिल्लूखेड़ा को सूचना मिली थी कि गांव मलार निवासी बलराम की गला काट कर हत्या कर दी गई है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मृतक की पत्नी कुसुम ने 14 मार्च को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पति बलराम उनके पशुओं के बाड़े में गया था। वहां पर सुखबीर व मंकुश वासी मलार भी आ गए।

जहां पर तीनों ने मिल कर शराब पी। फिर सुखबीर व मंकुश ने मिल कर उसके पति बलराम को पकड़ कर कस्सी से वार कर उसके पति का गला काट हत्या कर दी। जब वह उनके पशुओं के बाड़े में पहुंची तो उसे देख कर सुखबीर व मंकुश दीवार फांदकर भाग गए। आपसी रंजिश के चलते उसके पति बलराम को करीब छह महीने पहले सुखबीर व मंकुश ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। थाना पिल्लूखेड़ा में हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। आरोपितों को जल्द से जल्द पकडऩे के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम ने जांच के दौरान एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को अदालत में पेश करके पाचं दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। इस मामले में सम्मलित दूसरे आरोििपत को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पूछताछ के दौरान आरोपित मंकुश ने बताया कि वह व सुखबीर उर्फ सुलेमान वासी मलार अच्छे दोस्त थे। करीब छह महीने पहले दोनों की हमारे गांव के बलवान के साथ लड़ाई हो गई थी। बलराम ने सुखबीर के साथ मारपीट की थी। बलराम होटल पर काम करता था और होली के त्योहार पर घर आया हुआ था। 14 मार्च को उन्हें बलराम करियाना की दुकान पर मिला। तीनों पशुओं के बाड़े में बैठ कर शराब पीने लगे। उन्होंने बलराम को जान बूझकर ज्यादा शराब पिला दी। जिससे वह नशे में जमीन पर लेट गया। फिर उन दोनों ने उसे कस्सी से कटकर उसकी हत्या कर दी थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर