
रामगढ़, 14 अप्रैल (हि.स.)। रामगढ़ जिले के टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह का शुभारंभ सोमवार को किया गया। इस अवसर पर वेस्ट बोकारो स्थित जनरल मैनेजर ऑफिस में समारोह आयोजित किया गया। टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन के जनरल मैनेजर, अनुराग दीक्षित ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित सभी सदस्यों ने उन बहादुर अग्निशामकों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने अपनी प्राणों की आहुति देकर कर्तव्य निभाया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय अग्नि सेवा सत्ता का थीम एकजुट होकर प्रज्ज्वलित करें अग्नि सुरक्षित भारत बनाएं रखा गया है।
इस आयोजन में नरेंद्र कुमार गुप्ता (चीफ, क्वारी एस ई), राजेश पटेल (चीफ, क्वारी ए बी), राजेश कुमार (चीफ, कैपेसिटी एन्हांसमेंट प्रोजेक्ट), मज़हर अली (चीफ, इंजीनियरिंग एंड सर्विसेज), अखिलेश कुमार (हेड, सिक्योरिटी), संतोष कुमार मिश्रा (हेड, सेफ्टी), मोहित प्रताप सिंह (सीनियर मैनेजर, सिक्योरिटी), पी के सिंह (सचिव, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन), यूनियन सदस्य और टाटा स्टील के कई अधिकारी शामिल हुए। उनकी उपस्थिति ने डिवीजन में एक मजबूत और समर्पित अग्नि सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एकजुट प्रयासों के संकल्प को और भी सुदृढ़ किया।
राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह प्रत्येक वर्ष 14 से 20 अप्रैल तक मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना है। यह अवसर हमारे अग्निशामक बलों के साहस और समर्पण को याद करने का एक सशक्त अवसर है। शहीद हुए नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, अग्निशामक दल की जीवन और संपत्ति की सुरक्षा के प्रति उनकी अनवरत प्रतिबद्धता को सलाम किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश