
चंपावत/पाटी, 29 मार्च (हि.स.)। जनपद के विकासखंड पाटी के जनकांडे गांव के युवक का शव शनिवार को जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
मिली जानकारी के अनुसार सचिन माहरा(25) पुत्र प्रेम सिंह निवासी जनकांडे 27 मार्च की शाम से घर से कहीं चला गया था। देर रात तक युवक के न पहुंचने पर परिजनों से आसपास खोजबीन की। कोई सुराग न मिलने पर परिजनों ने 28 मार्च को पाटी थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। शनिवार को धूनाघाट पोखरी के पास नीचे झाड़ी में बाइक और युवक का शव पड़ा मिला। लोगों की सूचना के बाद मौके में पहुंची लोहाघाट और पाटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। फारंसिक टीम भी मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी